December 23, 2025 1:11 am

दिवाली मिलन: पत्रकारों को दाल-बाफले खिलाकर बोले मंत्री राजपूत- आप लोगों के बिना पारदर्शिता की कल्पना नहीं की जा सकती

-सेहतमंद रहने के लिए स्वदेशी व्यंजन अपनाएं-राजपूत

सागर। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने होटल रॉयल पैलेस में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिलेभर से पत्रकार शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री  राजपूत ने पत्रकारों के साथ स्वदेशी व्यंजनों का लुफ्त उठाया।  उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ हैं और सच्चाई को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पत्रकारों के बिना समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार न केवल सच्चाई को उजागर करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी लाते हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि स्वदेशी अपनाएं और स्वदेशी व्यंजन खायें ताकि आप सेहतमंद रहें। क्योंकि पीजा,बर्गर,मोमोज,चाउमिन सेहत के लिए अच्छे नहीं है। सेहतमंद रहना है तो स्वदेशी व्यंजनों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्य मंत्री डाॅ.मोहन यादव स्वदेशी अपनाने की अपील की है जिसके अनेकों फायदे हैं। मंत्री राजपूत द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में स्वदेशी व्यंजन कड़ी, चावल, दाल बाफले, भर्ता सहित अनेक स्वदेशी व्यंजनों से पत्रकारों का स्वागत किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने चित परिचित अंदाज में दीवारी गीत गाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वही आकाश सिंह राजपूत ने सभी पत्रकारों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए कहा कि पत्रकार का जीवन एक तपस्या है,जो छोटी-छोटी खबरों के लिए दिन रात मेहनत करते हैं ताकि लोगों सही जानकारी व खबर पहुंच सके ऐसे सभी पत्रकार बंधुओं से ही लोकतंत्र मजबूत हुआ है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें