
भोजन सेवा…सीताराम रसोई में पितृ मोक्ष अमावस्या पर 300 परिवारों ने कराया पूर्वजों की याद में भोजन
हरगोविंद प्रजापति, सागर। सीताराम रसोई समिति के लिए पितृपक्ष के 15 दिन विशेष होते हैं। पितृ मोक्ष अमावस्या पर 300 से अधिक परिवारों ने श्राद्ध भोजन कराया। सुबह से शाम तक करीब 600 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। पिछले 22 सालों में सीताराम रसोई समिति ने भोजन सेवा को लेकर एक मिसाल कायम की है। गरीब- असहयों को दोनों समय भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही पितृपक्ष में अन्न दान की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।सीताराम रसोई समिति के सचिव व समाजसेवी इंजीनियर प्रकाश चौबे बताते हैं कि