सागर। मध्य प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार मानो चरम पर पहुंच चुका है। हर काम के दाम दो नहीं तो बैठे रहो। ताजा मामला बिजली विभाग का है। अनाधिकृत वसूली टीम को आगे कर बड़े-बड़े होटल और बंगलों के मीटर ऑन बिल गोन की कार्य प्रणाली से बाहर आकर अब सीधे काम के सौदे किए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश मिलने पर सागर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप ने कार्रवाई की है। आवेदक रामकुमार पटेल निवासी नेहा नगर मकरोनिया ने मिलन परतेती कनिष्ठ अभियंता (प्रभारी सहायकअभियंता) MPEB सागर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़वाया है। शनिवार को MPEB के ऑफिस पावर हाउस में यह रिश्वत का खेल चल रहा था।
लोकायुक्त एसपी सागर योगेश्वर शर्मा ने बताया कि एक उपभोक्ता के प्लाॅट के ऊपर से जा रही 11 kv की लाइन को हटवाने के लिए आवेदक राम कुमार पटेल (ठेकेदार) ने बनाये गए एस्टीमेट को DE से अप्रूव्ड कराने के एवज में सहायक अभियंता मिलन परतेती द्वारा डेढ़ लाख रु. की मांग करने की शिकायत की गई थी। जिस पर 3/09/2025 को शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो आरोपी मिलन परतेती सहायकअभियंता उक्त कार्य के लिए आवेदक से 1,00,000 रुपये लेने को सहमत हो गया। शनिवार को उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़ा गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है। ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन, ट्रेप दल सदस्य-निरीक्षक कमल सिंह उइके तथा लोकायुक्त सागर स्टाफ शामिल था।
कोई रिश्वत मांगे तो इस नंबर को डायल करें-
– लोकायुक्त एसपी शर्मा ने बताया कि सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है।