–रावतपुरा आश्रम परिसर में ध्यान मुद्रा में पूर्व मुखी सागर की पहली 75 फीट ऊंची शिवजी की प्रतिमा का अनावरण
– काकागंज, पंतनगर, बाघराज, अंबेडकर वार्ड सहित आधे शहर से देखी जा सकती है प्रतिमा
सागर। हरगोविंद प्रजापति
धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे देश के संत कर रहे हैं, और ईश्वर की कृपा तथा संतों के आशीर्वाद से देश और प्रदेश समृद्ध एवं खुशहाल बन रहे हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सागर की रावतपुरा आश्रम में निर्मित 75 फीट ऊंची सदाशिव की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर कही। संत श्री रविशंकर रावतपुरा सरकार, संत श्री आनंद ब्रह्मचारी, संत श्री रामलखन महाराज, संत श्री सुदर्शन दास जी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आध्यात्मिक मार्ग, तपस्या और तप का मार्ग होता है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि श्रद्धा, भक्ति और आस्था का महाकुंभ है। रावतपुरा सरकार का जन्मोत्सव, प्रकटोत्सव। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में रावतपुरा सरकार द्वारा जो 75 फीट ऊँची भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित की गई है, उससे सागर की माताओं, बहनों और श्रद्धालुओं को मकरोनिया-खुरई रोड के साथ-साथ शहर के मध्य भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रावतपुरा सरकार धाम में जो कार्य हुए हैं, वे यूरोप और अमेरिका से भी श्रेष्ठ हैं। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि रावतपुरा सरकार ने मुझे बिना माँगे सब कुछ प्रदान किया है, और वे इसी प्रकार सभी को सब कुछ प्रदान करते हैं। जैन ने कहा कि रावतपुरा सरकार की तपस्या अद्भुत और अनुकरणीय है। उनमें सरलता, सौम्यता और विलक्षण व्यक्तित्व का खजाना है। वे प्रेरणा के पुंज हैं। उनकी प्रेरणा पर चलकर हम सभी को अपना जीवन जीना चाहिए। संत श्री रावतपुरा सरकार एवं अन्य संतो के साथ सभी अतिथियों द्वारा श्री सदाशिव शंकरजी की मूर्ति का पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया।तत्पश्चात परिसर में फलदार पौधे भी रोपे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, श्याम तिवारी, रानी कुशवाहा, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, अरूणोदय चौबे, सुनील जैन आदि मौजूद थे।