सागर
पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव रविवार को हुए। कशमकश भरे माहौल में हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद नतीजे आए तो समाज के लोगों के चेहरे खिल उठे। समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या एक बार फिर सिंधी पंचायत की अध्यक्ष चुने गए हैं। तीन प्रत्याशी मैदान में थे। मोहनलाल सौम्या को उनके पुराने अनुभव और व्यवहार कुशलता के कारण चुना गया। भीष्म राजपूत को सिंधी समाज ने कुछ कारणों से नकार दिया है। उन्हें कुल 307वोट मिले। वहीं पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रदीप धामेचा को555 वोट मिले।
छाते में फंसी पतंग और जहाज:
मोहनलाल सौम्या का चुनाव चिन्ह छाता, भीष्म राजपूत का चुनाव चिन्ह पतंग और प्रदीप धामेचा का चुनाव चिन्ह हवाई जहाज था। सिंधी समाज का निर्णय सराहा जा रहा है। ऐतिहासिक जीत पर मोहनलाल सौम्या ने राजदार न्यूज़ से कहा कि सर्व समाज मेरे लिए सर्वोपरि है समाज के लिए मैं सर्वस्व ने सर्वस्व समर्पित रहूंगा मेरा पुराना कार्यकाल देख के ही मुझे समाज ने चुना है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।