सागर। सागर में ठेकेदारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है। आज सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में जो कुछ भी हुआ सबने देखा। हो सकता है कि आगे और भी देखने को मिले। नेता- जनप्रतिनिधि अपनों को काम दिलाकर पर्दे के पीछे हैं। ठेकेदारों के लोग आपस में भिड़ गए हैं। पहले एक पक्ष ने मौके पर जमकर उत्पात मचाया। जेसीबी से गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। दूसरे पक्ष के लोग भी जमा हो गए। लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को खदेड़ दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने में लाकर जमा कर लिया। पुलिस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार एमआईजी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी में कुछ लोगों ने जेसीबी से तोड़फोड़ कर दी। अन्य गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। थार कार में जेसीबी से तोड़फोड़ की गई। साथ ही अन्य गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उत्पात मचा रहे युवकों को खदेड़ दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को घटनास्थल से हटवाया। वाहनों को सिविल लाइन थाने में खड़ा किया गया है। पुलिस के अनुसार ठेकेदार महेश सिंह और ठेकेदार राजेंद्र लोधी के लोगों के बीच विवाद हुआ था।