सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने जैसीनगर तहसील के कार्यालय नायब तहसीलदार सेमाढ़ाना के बाबू को ₹4000 रिश्वत लेते रहे हाथ पकड़ा है। जमीन के नामांतरण के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आवेदक हरिराम यादव की शिकायत पर आरोपी रमेश चढ़ार, सहायक ग्रेड 3 को रिश्वत लेते पकड़ा है। आवेदक के पुत्रों के बीच संपत्ति का बंटवारा होने के बाद नामांतरण आदेश कराने के बदले में बाबू रमेश चढ़ार द्वारा 5,000 रूपए की रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर में की गई।शिकायत का सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई। सत्यापन के बाद आज ट्रेप कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी बाबू रमेश चढ़ार को 4 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्रवाई में निरीक्षक केपीएस बैन,निरीक्षक अभिषेक वर्मा और स्टाफ शामिल था।
Post Views: 67