October 15, 2025 12:17 pm

80 करोड़ की लागत से मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की तर्ज पर सागर में शुरू होगा कैंसर अस्पताल

-सागर में डिप्टी सीएम बोले-सरकार भवन के लिए पैसा दे सकती है, भवन में आत्मा डालने का कार्य    डॉक्टर करें

हरगोविंद प्रजापति, सागर।

जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें। 80 करोड़ रुपये की लागत से टाटा अस्पताल मुंबई की तर्ज पर सागर में कैंसर अस्पताल की शुरुआत की जाएगी। सरकार भवन के लिए पैसा दे सकती है लेकिन भवन में आत्मा डालने का काम डाक्टर पूरे मनोयोग से करें। डॉक्टर समाज का दिल जीतने का कार्य करें।
यह बात शनिवार को उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बिस्तरों वाले नवीन महिला एवं शिशु रोग विभाग तथा एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैब का लोकार्पण अवसर पर कही। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,  श्री श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, देवेन्द्र फुसकेले, श्री हरिराम सिंह, श्री नवीन भट्ट, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. पी.एस. ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं जैन समुदाय उपस्थित रहा।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें