-जनप्रतिनिधि की बेटी सहित तीन मामले सामने आए, एक कैंट, दो मोतीनगर थाना में दर्ज
सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन को बदनाम करने की साजिश रची गई थी। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है। एक ठेकेदार की पत्नी के साथ विधायक का फोटो एडिट करके लगाया गया और इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया गया था। जांच में मामला ब्लैकमेलिंग का निकला। कैंट पुलिस के अनुसार महिला के पति को फोटो भेजे गए थे और पैसों की मांग की गई थी। मोतीनगर और कैंट पुलिस ने जांच की तो ऐसे तीन मामले सामने आए। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक आरोपी को पकड़ा है। विधायक के अलावा दिल्ली में पढ़ाई कर रही एक अन्य जन प्रतिनिधि की बिटिया का आपत्तिजनक फोटो भी आरोपी ने एडिट करके डाला और ब्लैकमेल किया। तीसरा मामला भी कुछ इसी तरह का है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामले में अभी तक सौरभ नाम के एक आरोपी की पहचान हुई है। उससे पूछताछ चल रही है। मोबाइल, लैपटॉप की जांच के साथ आरोपी के बैंक खातों की डिटेल निकलवाई जा रही है। साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग के अलावा इस मामले को जनप्रतिनिधि को बदनाम करने की साजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।