October 14, 2025 9:11 am

विधायक लारिया बने 1119 बेटियाें के धर्मपिता, डाेली में बैठाकर किया विदा,मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद

हरगाेविंद परसाेरिया, सागर। नरयावली विधानसभा के रजाखेड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन हुआ। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित 16वें पुण्य विवाह सम्मेलन में 1119 नवयुगल विवाह बंधन में बंधे। विधायक लारिया ने बेटियाें के धर्मपिता का फर्ज निभाते हुए उन्हें डाेली में बैठाकर विदा कया। विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वर्चुअल जुड़कर तथा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विवाह समाराेह में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के साथ आगे बढ़ रही है। इसी भावना को दृष्टिगत रखकर सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल प्रदान कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की जा रही है। विवाह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन है। एक नए रिश्ते की शुरुआत है। ऐसे में परिवार की लाज रखते हुए अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाकर सात जन्मों के संकल्प को पूरा करें। डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विवाह सम्मेलन समाज की प्रगतिशील सोच का परिचायक है। इससे दहेज जैसी कुप्रथाओं, शादियों में फिजूल खर्ची पर रोक लगी है। ऐसे विवाह समारोह सरकार द्वारा प्रोत्साहित किए जा रहे हैं।

16 साल से करा रहे विवाह सम्मेलन,  बोलेे- कन्यादान सबसे बड़ा पुण्य

विधायक लारिया ने कहा कि वे 16 वर्षों से निरंतर पुण्य सम्मेलन का आयोजित करते आ रहे हैं। बेटी का कन्यादान दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। आयोजन में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अतिथियों की सहभागिता से नवयुगलों में हर्ष और आत्मविश्वास बढ़ा। कार्यक्रम में बुंदेली कलाकार कविता शर्मा (छतरपुर) एवं जयसिंह राजा परमार (उप्र) द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों व देश भक्ति गीतों से समां बांधा। गर्मी काे देखते हुए विवाह पंडाल में फाग एयर कूलिंग की व्यवस्था की गई थी। वर-वधु परिजन एवं अतिथियों के भोजन,पेयजल एवं शीतल छांछ की उत्तम व्यवस्था की गई। विवाह सम्मेलन में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, बीना विधायक निर्मला सप्रे, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला अध्यक्ष ग्रामीण रानी कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, अाॅल इंडिया कैंटाेन्मेंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, प्रभुदयाल पटेल अादि शामिल हुए।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें