सागर। मंगलगिरी के पास स्थित जैन धर्मशाला में कपड़े में लिपटा एक नवजात बच्चा मिला है। डेढ़ माह का यह लड़का कोई मां मजबूरी में यहां छोड़कर गई है। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह स्वस्थ है। उसे जैन धर्मशाला में छोड़कर जाने वालों लोगों तलाश चल रही है। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मकरोनिया में एक नवजात का शव मिला था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। गनीमत रही कि यह बच्चा कुत्तों की नजर में नहीं आ पाया।
Post Views: 225