October 14, 2025 3:28 pm

सानौधा में बुलडोजर एक्शन: सरकारी जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण, कल सीएम से मिले थे विधायक लारिया

सागर। जिले के सानौधा में 19 अप्रैल को हुए उपद्रव के बाद मंगलवार को राजस्व विभाग का अमला दलबल के साथ पहुंचा और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। सानौधा पुलिस और परसोरिया नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटा रही है। दरअसल, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले थे। उन्होंने बताया था कि मामले में कई निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है। अगले दिन से ही यह कार्रवाई शुरू हो गई। नरयावली विधायक लारिया इसके पहले भी आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा चुके हैं। सानौधा का अनस लड़की की शादी की तैयारी के बीच जबरदस्ती अपने साथ ले गया था। जिससे आक्रोशित भीड़ ने उसके घर-दुकान में आग लगा दी थी। जमकर पथराव हुआ था। जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। वही उपद्रव के मामले में भी 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नरयावली विधायक लारिया ने इस पूरे मामले को लव जिहाद से जुड़ा बताया था। परसोरिया नायब तहसीलदार हरीश लालवानी ने राजदार न्यूज़ को बताया कि सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जा रहा है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें