October 14, 2025 9:19 am

हर पॉक्सो पीड़िता को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करे पुलिस

सागर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली और बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों से बच्चों के सर्वोत्तम हित में समन्वय के साथ काम करने के दिशा निर्देश दिए। आयोग के सदस्य श्री सिंह ने पुलिस विशेष किशोर पुलिस इकाई को निर्देश दिए कि पॉक्सो पीड़िताओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें । उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिले, इसके लिए हर पॉक्सो पीड़ित को बाल कल्याण समिति के समक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित करे ताकि समिति उनकी काउंसलिंग एवं प्रतिकर राशि सहित सपोर्ट पर्सन नियुक्ति के मामले में तत्परता से कार्यवाही कर सके।सदस्य श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करने के लिए पॉक्सो पीड़ितों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है, इसके लिए पीड़िता को अस्पताल में एकल खिड़की की व्यवस्था अलग से की जाए ताकि मेडिकल परीक्षण में अनावश्यक विलंब न हो। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिले की शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों की जानकारी ली साथ ही शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए। वही आंगनबाड़ी से निकलने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिल कराने की बात कही। इस पर अधिकारियों ने बताया कि 100 फीसदी बच्चों का आंगनबाड़ी छोड़ने के बाद स्कूलों में दाखिला हो रहा है। बैठक में डीपीओ बृजेश त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी डीपीसी गिरीशकांत मिश्रा जेडी सामाजिक न्याय एसजीपीयू प्रभारी श्रीमती नीलम चौधरी, आईटीआई से अशोक डावर सहित किशोर नयाय बोर्ड की सदस्य सुश्री वंदना तोमर, बाल कल्याण समिति से किरण शर्मा भगवत शरण बनवारिया अनीता राजपूत सुरेंद्र सेन, चाइल्ड लाइन प्रभारी कल्पना साहू, आईसीपीएस से परीवीक्षा अधिकारी आशीष उपाध्याय अनुराग मौर्य राहुल असाटी पुष्पेंद्र मिश्रा नीरज राजपूत, अमित असाटी उपस्थित रहे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें