October 14, 2025 3:36 pm

ई-ऑफिस जल्द: फाइल साइन कराने अधिकारी/ कर्मचारियों को नहीं काटने होंगे कलेक्टर चेंबर के चक्कर

– आईडी पासवर्ड से ऑनलाइन भेजेंगे फाइल,अनुमोदन भी ऑनलाइन
 eOffice

पियूष बाबा सागर। जिले के सभी कार्यालयों में ई-आॅफिस सिस्टम लागू किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार काे कलेक्टर सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों को ई-आॅफिस का प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डेलन प्रजापति द्वारा दिया गया। जिसमें ई गर्वनेंश मैनेजर राहुल शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। ई-ऑफिस सिस्टम में अधिकारी/ कर्मचारी अपनी आईडी से ऑनलाइन अन्य अधिकारी को फाइल भेज सकेंगे और अनुमोदन भी ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकेगा। ई-आॅफिस सिस्टम से समय और पेपर दोनों की बचत होगी। ई-आॅफिस में कार्य करने के लिए सभी अधिकारी / कर्मचारी के पास स्वयं की शासकीय ई-मेल आईडी होना चाहिए। आगामी समय में सभी फाइलो का संचालन ई-आॅफिस के माध्यम से किया जाएगा जिससे प्रशासनिक कार्यों मे गति एवं पारदर्शिता अाएगी। सब कुछ आॅनलाइन होगा। सबंधित अधिकारी/कर्मचारी के काम पूरा करने का समय भी तय हाेगा। सभी विभागों को अपने किसी कम्प्यूटर में दक्ष कर्मचारी को कार्यालय के लिए नोडल नियुक्त करना है जो ऑफिस के लिए मास्टर ट्रेनर की तरह काम करेगा। वह आवश्यक जानकारी का संकलन करने का कार्य करेगा। नोडल अधिकारी / कर्मचारी को एनआईसी कार्यालय में ई-आॅफिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें