-बीना से गिरफ्तार आनंद खोलेगा शादी,हनीमून और हत्याकांड का राज
सागर/ इंदौर। देश के चर्चित इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री के खुलासे ने सबको चौंका दिया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है। तीन राज्यों की पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। इस हत्याकांड में सागर जिले के बीना के बसाहारी गांव के तार भी जुड़े हैं। हत्याकांड का चौथा आरोपी आनंद पटेल( कुर्मी) इसी गांव से पकड़ा गया है। वह यहां अपने चाचा के यहां छिपा था। वारदात में प्रयुक्त हथियार, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने राजा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। इस बीच सोनम के पिता ने बेटी पर लगे पति की हत्या कराने के आरोप को नकारा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि सोनम वाकई बेवफा निकली या फिर कोई और बात है। आखिर सोनम राज को अपनी लोकेशन क्यों भेज रही थी, दोनों के बीच क्या पक रहा था? इन सब बातों से जल्द पर्दा उठने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शादी के बाद राजा और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। जहां से दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का खाई में शव मिला था और सोनम की जैकेट। सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिलीं है। मेघालय डीजीपी ने दावा किया कि सोनम ने ही सुपारी देकर पति की हत्या कराई है। इंदौर पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक 5 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। इनमें मास्टरमाइंड राज कुशवाहा साथी विशाल चौहान को इंदौर जबकि आकाश राजपूत को इंदौर के पास और आनंद कुर्मी को बीना के बसाहरी गांव से पकड़ा है। यूपी ललितपुर से आकाश लोधी को हिरासत में लिया है। बीना एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके का कहना है कि हत्याकांड का एक संदेही आनंद बीना के बसाहारी गांव में अपने चाचा के यहां रुका था। मेघालय पुलिस ने जानकारी मांगी थी, लेकिन उसकी सही लोकेशन नहीं मिल रही थी। इंदौर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई है।
रविवार रात 1 बजे ढाबे पर पहुंची सोनम, ढाबा मालिक ने भाई से बात कराई
सोनम रविवार रात करीब 1:00 बजे गाजीपुर के ढाबे पर पहुंची। ढाबा मालिक के अनुसार सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मेरे मोबाइल से परिवार वालों को कॉल किया। उसके भाई से बात हुई। फोन पर वह रोने लगी। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पिता बोले-मेरी बेटी बेगुनाह
सोनम के पिता देवी सिंह ने इस बात से इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है