October 14, 2025 4:30 am

वरिष्ठ पत्रकार की छवि धूमिल करने एअाई टेक्नालाॅजी का दुरुपयाेग कर फंसा व्यापारी, पुलिस ने शुरू की जांच   

-साेशल मीडिया पर प्रतिष्ठा धूमिल करने पर अाईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की तैयारी

सागर। भू-माफियाअाें से मिलकर दैनिक भास्कर सागर के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार प्रजापति की छवि धूमिल करने का सनसनीखेज मामला सामने अाया है। गुरुवार काे सागर के प्रमुख पत्रकाराें ने माेतीनगर थाने में ज्ञापन और कोर्ट नोटिस की कॉपी सौंपकर अाईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। करीब एक साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर एआई तकनीक जरिए छेड़छाड़ कर फेसबुक, सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल करने वाले सिंधी काॅलाेनी निवासी सुनील दरयानी, उनके कर्मचारी रामकिशोर सोनी और इस वीडियो को खबर और अन्य माध्यम से आगे बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का नाेटिस जारी हुअा है। पत्रकार प्रजापति के वकील पवन नन्हाेरिया ने बताया कि एक प्रतिष्ठित पत्रकार की प्रतिष्ठा काे धूमिल करने के लिए एअाई तकनीक का दुरुपयाेग कर अपनी अाईडी से फेसबुक, साेशल मीडिया ग्रुप पर वीडियाे वायरल करना, दूसराें से कराना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 तथा बीएनएस की धारा 356(2) के तहत अापराधिक कृत्य है। इसमें एफअाईअार दर्ज कराई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, एडिशनल एसपी लाेकेश सिन्हा, सीएसपी ललित कुमार कश्यप काे अावेदन की काॅपी भेजी गई है। अावेदन पर माेतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर वीडियो सितंबर 2024 का हाेने की बात सामने अा रही है। पुलिस इस वीडियाे में दिख रहे 8-10 युवकाें की जानकारी जुटा रही है, जाे कि इस पूरे षड़यंत्र में शामिल थे। वकील ने बताया कि मामले में सुनील दरयानी, उसके कर्मचारी रामकिशाेर साेनी व अन्य काे रजिस्टर्ड डाक से कोर्ट नोटिस भेजा गया है। पत्रकाराें ने मोतीनगर थाना प्रभारी काे इस बात से अवगत कराया कि सुनील दरयानी द्वारा विभिन्न माध्यमों से पत्रकारों को एक तरफा खबर छापने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। इनकी काॅल रिकाॅर्डिंग निकलवाई जा रही है। यह पूरा मामला पत्रकार के भतीजे की पुश्तैनी जमीन पर बनी बाउंड्रीवॉल तोड़ने की जांच से जुड़ा है। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार प्रदीप दुबे, मधुर तिवारी, राजकुमार प्रजापति, संदीप तिवारी, नितिन भट्ट, पृथ्वी सुरेंद्र सिंह, मनीष तिवारी, मनुज नामदेव, दीपक विश्वकर्मा, रूपेश विश्वकर्मा, कपिल प्रजापति के अलावा प्रजापति व सिंधी समाज के पत्रकार साथी शामिल थे।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें