October 14, 2025 6:47 am

ये रिश्ता है खून का … 10 साल में 13 हजार 112 लोगों के रक्त ऋणी बने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

हरगोविंद प्रजापति, सागर। उनके विशाल व्यक्तित्व के आगे बड़े पद भी ओछे पड़ जाते हैं। किसी राजनेता का इस तरह लोगों के दिलों में बसना आसान नहीं होता। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के पूर्व गृह, नगरीय प्रशासन मंत्री और वर्तमान खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह की। उन्होंने मंत्री, सांसद, विधायक तीनों फ्रेम में अपनी अलग छाप-छवि बनाई है। जहां लोग सगे-संबंधियों को भी खून देने से पहले कई बार सोचते हैं, ऐसे में अपने नेता के जन्मदिन पर लोग स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। पिछले एक दशक में 13112 लोगों से उनका खून का रिश्ता यूं ही नहीं बना। इसके पीछे भरोसे की मजबूत डोर है, जो एक-दूसरे को बांधे हुए हैं।

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के अंतिम दिन तक कुल 1612 यूनिट रक्तदान हुआ। दस वर्षों के रक्तदान शिविरों में संग्रहित कुल 13112 यूनिट ब्लड की संख्या को देखें तो मध्यप्रदेश तथा देश में किसी एक व्यक्ति के जन्मदिन पर हुए रक्तदान का यह एक रिकॉर्ड है। चार दिनों में इस रक्तदान शिविर में संग्रहीत कुल 1612 यूनिट रक्त मिलने से सागर जिला चिकित्सालय व बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में ब्लड रखने की क्षमता फुल हो गई। खुरई सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में आवश्यकता से अधिक रक्त संग्रह हो गया और अतिरिक्त ब्लड की 507 यूनिट्स भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं हमीदिया अस्पताल से आए विशेष ब्लड कलेक्शन वाहनों को मिलने से वहां के ब्लड बैंक की क्षमता भी लगभग पूर्ण हो गई। इन शासकीय ब्लड बैंकों की क्षमता पूरी हो जाने की स्थिति को देखते हुए रक्तदान शिविर का चौथे दिन ही समापन कर दिया गया। कई और रक्तदानियों को रक्तदान से वंचित रहना पड़ा।

53 बहन-बेटियों ने भी दिया रक्त, पूर्व मंत्री बोले- आजीवन ऋणी रहूंगा…

पूर्व गृहमंत्री सिंह ने रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दस वर्षों में 13112 यूनिट रक्त दान करने वाले हमारे रक्तवीरों ने सिद्ध कर दिया कि समाज में रक्तदाताओं का अभाव नहीं है। सही पहल करने की आवश्यकता जरूरी है।
एक मंच पर इतने रक्तदाताओं की उपस्थिति बताती है कि समाज में रक्तदान की स्वीकार्यता और जागरूकता के स्तर में वृद्धि की दृष्टि से हमारे रक्तदान शिविरों ने उल्लेखनीय योगदान किया है। समाज और देश को जब भी रक्तदान की आवश्यकता होगी। समाज पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के लिए अपना योगदान देने वाले सभी समाज जन उनके हृदय के सर्वाधिक निकट हैं और वे इनके आजीवन ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में 53 बहिन- बेटियों द्वारा रक्तदान यह रेखांकित करता है कि रक्तदान जैसे मानवीय संवेदनाओं से भरे काम में भी महिलाएं-पुरुषों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। बस इसके लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण करने की आवश्यकता है। रक्तदान शिविर में सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी, पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह, लखन सिंह, अशोक सिंह बामोरा, पृथ्वी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र पूनम पटेल, संतोष रोहित, शैलेंद्र ठाकुर, नरेश यादव, संतोष दुबे, विनोद प्रजापति, उमेश यादव, राजकुमार पटेल आदि विशेष सहयोग रहा।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें