- 7 साल में 2 से बढ़कर 23 हो गया बाघों का कुनबा, इनमें सबसे ज्यादा बाघिन, प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व
सागर। मदर्स डे पर वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व से खुशखबरी आई है। नौरादेही की रानी कही जाने वाली बाघिन राधा की पहली संतान बाघिन N-112 ने दूसरी बार 4 बच्चों को जन्म दिया है। अब यहां बाघों की संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गई है, हालांकि शावकों को अभी गिनती में नहीं लिया जाता।
जानकारी के अनुसार शावक 20 दिन के बताए जा रहे हैंl चारों स्वस्थ हैं। टाइगर रिजर्व में इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्वीन ऑफ नौरादेही कही जाने वाली बाघिन राधा अब नानी बन गई है। बाघिन N-112 के साथ उसके चारों शावकों के फोटो निगरानी दल ने खींचे हैंl टाइगर रिजर्व के डीएफओ एए अंसारी ने बताया कि इसके पहले भी इसी बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया था।
तेंदुए, चिंकारा, हिरण, नीलगाय, सियार, भेड़िया, लकड़बग्घा, भालू भी यहां
नाैरादेही में वर्ष 2018 में बाघ शिफ्टिंग प्राेजेक्ट पर काम शुरू हुअा था। पहले बाघिन एन-1 राधा को अाैर कुछ दिन बाद बाघ एन-2 किशन काे लाया गया था। सिर्फ 7 साल में 2 से 23 बाघाें का कुनबा हाे गया। एक साल पहले नाैरादेही के पहले बाघ किशन एन-2 की एक बाहरी बाघ से संघर्ष में माैत हाे गई थी। यहां 20-25 तेंदुअाें के अलावा चिंकारा, हिरण, नीलगाय, सियार, भेड़िया, लकड़बग्घा, भालू, मगरमच्छ, सांभर, मोर, चीतल व अन्य वन्य जीव हैं।