– लव जिहाद का आरोपी फरहान गिरफ्त
– हिंदू बनकर युवती से दोस्ती की फिर जो हुआ वह बेहद डरावना…
सागर। उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक अनजाने से गहरी दोस्ती की भूल का इतना बड़ा खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। अब सिर्फ पछतावा है। एक मुस्लिम युवक ने खुद काे िहंदू बताकर युवती काे प्रेमजाल में फांसा अाैर उसके साथ कई बार रेप किया। साेशल साइट्स के जरिए दाेनाें एक-दूसरे के संपर्क में अाए थे। अाराेपी फरहान मकरानी 22 साल की युवती का लगातार शाेषण करने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। मामला महिला थाने पहुंचा। युवती की रिपाेर्ट पर अाराेपी के खिलाफ विभिन्न धाराअाें में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अाराेपी फरहान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी रोहित कुशवाहा की तलाश चल रही है। अाराेपी की युवती से माेबाइल चैट भी सामने अाई है, जिसमें अाराेपी ने युवती काे धर्म बदलने के लिए कहा है। इस पूरे मामले काे लव जिहाद से जाेड़कर देखा जा रहा है।
पन्ना जिले की एक 22 साल की युवती सागर में किराए से रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोपी फरहान मकरानी निवासी सदर ने अपना धर्म छिपाकर उससे पहले दोस्ती की। इसके बाद उसके साथ कई बार गलत काम किया। फरहान व उसका दोस्त रोहित निवासी पुरानी सदर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने एवं जान से मारने की धमकी दे रहा था। महिला थाना प्रभारी संताेषी कनासिया ने बताया कि युवती के बयानाें के अाधार पर आरोपी फरहान मकरानी व रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टाग्राम पर गोलू बनकर दोस्ती की, हिंदू युवक ने दिया अपराध में साथ
युवती ने महिला थाना पुलिस को अपने बयानों में बताया कि वर्ष 2022 से सागर में रहकर पढ़ाई कर रही हूं। मार्च 2024 में गोपालगंज में किराए के मकान में रहती थी, तभी एक दिन नमन नाम के एक इंस्टाग्राम आईडी से मेरे इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति ने मुझे हाय लिखकर मैसेज भेजा। मैंने उस व्यक्ति से मैसेज के माध्यम से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम गोलू निवासी मकरोनिया बताया। उसने एक दिन मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और मुझे फोन करके बातें करने लगा। हम दोनों में दोस्ती हो गई। वह तिलक लगाकर आता था। मुझे कई बार अपने साथ घुमाने के लिए खैजरा मंदिर और बहेरिया शंकरजी के मंदिर लेकर गया। मेरे बर्थडे पर वह मेरे रूम पर अाया अाैर जबरदस्ती की। उसने जान से मारने की धमकी दी। वह बाेला कि मैं भी हिंदू हूं। हम शादी कर लेंगे।