हरगोविंद परसोरिया सागर
बंडा पुलिस के जेल वाहन से सागौन परिवहन का मामला इनदिनों चर्चा में है। पुलिस और वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कटे हुए सागौन के ठूंठ के फोटो-वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि काटे गए पेड़ के ठूंठ बरेठी बीट के हैं। यह बीट शाहगढ़ वन परिक्षेत्र में आती है। बड़े हिस्से में काटे गए पेड़ों के ठूंठ दिख रहे हैं।
बंडा पुलिस के जेल वाहन से सागौन परिवहन का मामला सामने आने के बाद बंडा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर जांच शुरू हुई है। मामले में एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके और उत्तर डीएफओ चंद्रशेखर जांच करा रहे हैं। एडिशनल एसपी और डीएफओ ने बंडा-शाहगढ़ जाकर जांच की है।एडिशनल एसपी उईके ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।
Post Views: 94