October 14, 2025 12:19 pm

पालतू कुत्ते ने बचाई सांप से जान, भौंकने की आवाज सुन बाहर आए तो हॉल में फन उठाए दिखा कोबरा

महक पटेल, सागर

जाने-माने स्नेक कैचर बबलू पवार ने बीतीरात 12:00 बजे मोतीनगर थाने के सामने महेश पटेल के मकान के अंदर से सांप पकड़ा है। पवार ने बताया कि कोबरा प्रजाति का सांप का काफी जहरीला होता है। इंसान की जान भी जा सकती है। रात 12:00 बजे पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज आने पर जब उन्होंने अपने रूम से बाहर आकर देखा तो हॉल में सांप नजर आया। उन्होंने तुरंत बबलू पवार को बुलाया। पवार ने बिना देर किए 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। सांप करीब 5:30 फीट लंबा था। इसे पकड़कर सुबह जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। पवार ने बताया कि इसके पहले कई जहरीले सांप पकड़कर लोगों को सुरक्षित किया है। पिता की प्रेरणा से लोगों की सेवा हमेशा आगे भी करता रहूंगा।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें