October 14, 2025 12:16 pm

ट्रक और भूसा से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार महिला-पुरुष की मौत

हरगोविंद परसोरिया सागर

सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक और भूसा से लदे ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर में बाइक सवार चपेट में आ गए हादसे में एक महिला और पुरुष की मौत हो गई।
जिले के सानौधा थाना के पास दोपहर करीब दो बजे गढ़ाकोटा से सागर तरफ जा रहे ट्रक CG 04 PW 9815 के चालक ने तरफ जा रही भूसे की ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकल सवार दो लोग ट्रेक्टर के नीचे आ गए। जिससे बाइक कुछ दूर तक टैक्टर के साथ घिसटती चली गई। हादसे में बाइक सवार उमाशंकर विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी बण्डा एवं एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर सानौधा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को जिला चिकित्सालय सागर भेजा। ट्रक में सीमेन्ट भरा हुआ है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें