October 14, 2025 12:17 pm

पुलिस पर फिर हमला, ट्रेनी आईपीएस के प्रभार वाले सुरखी थाने के 2 पुलिसकर्मी घायल – एक ही परिवार के चार वारंटियों को पकड़ने गए थे प्रधान आरक्षक और आरक्षक

 

सागर। ट्रेनी आईपीएस के प्रभार वाले सुरखी थाना पुलिस की टीम पर महुआखेड़ा गांव के अपराधियों ने हमला कर दिया। घटना गुरुवार शाम की है। सुरखी थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक बृजेंद्र अपराधियों को पकड़ने महुआखेड़ा गांव गए थे। इसी दौरान महिलाओं सहित 7-8 आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर, लाठी से हमला कर दिया। हमले में प्यारेलाल और बृजेंद्र को हाथ, पैर में चोट आई हैं। देर रात पुलिसकर्मियों की जिला अस्पताल में एमएलसी कराई गई। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा, सुरखी थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस राजकृष्ण और एसआई सत्यव्रत धाकड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश चल रही है। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस देर रात तक आरोपियों की तलाश में जुटी रही। मऊगंज, इंदौर और दमोह जिले में पुलिस पर हमले के बाद सागर पुलिस पर हमले से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।

सुरखी पुलिस के अनुसार केसली ब्लॉक के महुआखेड़ा गांव के हल्लू, रामस्वरूप, वीरेंद्र और रामजी का कोर्ट से वारंट निकला था। वारंट तामील करने गए पुलिसकर्मियों पर आरोपियों ने खेत पर एक राय होकर पत्थर-लाठी से हमला कर दिया। आरोपियों के परिवार की महिलाओं ने पुलिस को देखते ही उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए।

गफलत में दूसरे गांव पहुंच गई पुलिस

सुरखी थाना अंतर्गत महुआखेड़ा नाम के दो गांव हैं। पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद पुलिस गफलत में दूसरे गांव पहुंच गई थी। बाद में घटनास्थल पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामस्वरूप पुलिस की हिरासत में है। झड़प के दौरान पुलिसकर्मियों का कुछ सामान भी गायब हो गया। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को पुराना आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें