October 14, 2025 6:44 am

होली से पहले यूपी के संभल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, CCTV से नहीं बच पाएंगे, DM ने दी तैयारियों की जानकारी

DM Sambhal
छवि स्रोत: एनी
डीएम राजेंद्र पेंसिया

संभल: यूपी के संभल में होली के त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इस पर संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कल मेलों का जुलूस निकाला जाएगा। कुल मेलों की संख्या 16 है। हमने हर मोहल्ले और गांव में शांति समिति की बैठकें कीं और जिला स्तर पर दो समिति की बैठकें की हैं । हमने 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाए हैं।’

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, ‘हमने कुल छह जोन और 29 सेक्टर बनाए हैं और हर एक में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं। हर थाने के एसएचओ और सभी मजिस्ट्रेट को हॉटस्पॉट पर गश्त करने के लिए कहा गया है। तीन स्तरीय सुरक्षा के लिए पहले की तरह पीएसी बटालियन तैनात की गई हैं।’

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, ‘250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नगर पालिका की मदद से हर त्यौहार के दौरान 100-150 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं। एक बार ड्रोन से निगरानी की गई है और एक बार फिर की जाएगी। डीआईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है।’

संभल के CO अनुज चौधरी के बयान पर हुआ था विवाद

हालही में संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा था।

Source link

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें